Legal Question in Credit and Debt Law in India

सर,

हम स्टेट बैंक द्वारा संचालित एको -ग्राहक सेवा केंद्र माध्यम से ग्राहकों का पैसा ट्रान्सफर करते है।

एक व्यक्ति ने माह पूर्व जल्दीबाजी में हमसे क़रीब -७००००/ सत्तर हजार मनी ट्रान्सफर करवा लिया

तो नकद देने के नाम पर उसने हमें ७००००/- के चेक दे दिए और जब हमने उसे अपने बैंक खाते में लगाया तो वह बाउंस हो गया. ऐसा दो बार हुआ. उसके खाते में एक रुपया भी नही है. अब हम उससे नकद पैसा मांग रहे है तो वह टाल-मटोल कर रहा है. और देने के मूड में नही है. हम उपभोक्ता न्यायलय में जाएँ या दीवानी न्यायलय में हमें सिर्फ अपना पैसा चाहिए. कृपया आप उचित कानूनी सलाह दें.

अतुल कुमार बंसल


Asked on 1/27/16, 1:04 am

1 Answer from Attorneys

Fca Prashant Chavan Expert Edge LLP

27.01.2016

Dear Atul Kumar Bansal,

Police intervention and action in the matter is advisable and recommended,not the Court.

Regards,

Read more
Answered on 1/27/16, 4:13 am


Related Questions & Answers

More Credit, Debt and Collections Law questions and answers in India