Legal Question in Family Law in India
महासए
मेरा नाम विकास है ;मेरा उम्र 26 है। मै छत्तीसगढ का रहने वाला हु। मैंने 4 साल पहले सादी किया था। मेरे पत्नी की चरित्र ख़राब था। उसके कई नाजायज सम्भंध थे। मेने उसको उसके पुराने प्रेमीक के साथ फोन पर गंदा और घर से भाग जाने की बात करते हुए रात में पकड़ा। (मेरे पास अभी भी उस फोन काल का रेकोडिंग हे।)ये बात सबेरे पंचायत के सामने बताने के लिए उसे घर में बंद कर के रखा। सुबह पंचायत जमा करते वकत वो घर की खिड़की के रस्ते भाग कर अपने मइके गई।(इसका भी मेरे पास पंचायत और गाओ वालो का लिखीत पेपर हे।)
मै अपने गाओ के कोटवार के साथ थाने में FIR दर्ज कराया।
हमने तलाक के लिए फिर से पंच बिठाकर उनको बुलावा भेजा पर वो छिपते फिरे।फिर पंचायत ने कहा उनकी ग़लती हे तुम दूसरी सादी करो।
हम ने लड़की देखी और रिस्ता तय हुआ।अब मेरे पहली बीवी वकील के यहाँ जा कर मेरे मंगेतर के घर वोकिल के तरफ से एक नोटिस भेजा ; जिसमे लिखा है की
1: मै ने उसको 4 साल पहले जबरदस्ती छोड़ दिया हे;जो की झूठ हे;इसका लिखित सबूत हे मेरे पास।वो dt:23/4/2015 को घर से भागी थी।उसके गए हुए 10 महने हो गया हे।
2:उसको तलाक दिये बिना सादी नहीं होगा।
मेरा सवाल हे ? मै अभी क्या करू ???
1: (a) क्या मुझे अभी उस पर केस करना हे!!!
(b)अगर हां ;तो क्या क्या केस करू !!!
2:(a) या उसको तलाक की माँग करना हे !!!
(b)क्या कहकर तलाक मांगू
(c)क्या वो तलाक के लीए मेरे प्रोपोटी या और कुछ की ओर की माँग कर सकती हे।
हमारा कोई बच्चा भी नहीं। क्यों की वो कभी माँ नहीं बनपाएगी ;मैंने कई हॉस्पिटल में चेक कराया।
कृपया सही सलाह दे कर; मेरी और मेरे परिवार की मददत करे। उसके बजेसे हम मानसिक पीड़ा में हे।
1 Answer from Attorneys
Dear client aap ko court se proper talak Lena hoga. Court mai divorce ka case file karo. For any legal help call me
Adv prasad patil
9604349028
8446247807