Legal Question in Family Law in India

मेरी शादी 31मई 2012 कोटा राजस्थान में संपन्न हुई.

जिस लड़की से मेरा विवाह हुआ वह शादी के 2. साल पहले सीजोफिनीया नामक बीमारी का इलाज करवा रही थी,

और वह शादी के समय भी बीमार थी जिसका पता मुझे शादी के बाद लगा कुछ दिनों के बाद वह अपने घर चली गई . उसके बाद मैने थाने में रिपोर्ट भी लिखा दी

और यह मामला महिला थाने मै भेजा गया वहाँ से भी उसे मानसिक रोगी मानकर फाईल बन्द कर दी

अब यह मामला पारिवारिक न्यालय सन 2014 से चल रहा हैं पूरे एक साल तक कोटा गया लेकिन लड़की का कोई पता नहीं, 2016 मै लड़की न्यालय मै मैं आने लगी, लड़की के पिता भी एक वकील हैं जब हमने पूछा कि आप क्या चाहते हैं तो उनका कहना है कि 5 लाख रुपये दो और मामला यही समाप्त करो वरना परिवार के सभी सदस्य को दहेज, मारपीट के मामले मै जैल में बन्द करा दूगा अब मैं पूरी तरह से परेशान हो गया हूँ आत्महत्या के अलावा कुछ नहीं कर सकता


Asked on 6/22/16, 3:24 am

1 Answer from Attorneys

1) aap settle kar sakta hai tho kar lena achaa hai.

2) aapko aur patni ko kya chahathe hai maalum nahi padatha.

2) phir unhone divorce chahiye tho vaisa kijiye.

Read more
Answered on 6/22/16, 3:43 am


Related Questions & Answers

More Family Law, Divorce, Child Custody and Adoption questions and answers in India