Legal Question in Family Law in India
महोदय , मेरा तलाक जनवरी २०१२ में हुआ है अदालत ने मुझे हर महीने कुछ रूपये देने के लिए कहा है जो में दे रहा हूँ बल्कि अदालत ने बच्चों को मेरी पत्नी की सुपुर्दगी में सोंपा था लेकिन बच्चे मेरे पास भी आटे जाते है और में उन्हें हर सुख सुविधा दे रहा हूँ और पढ़ाई का सारा खर्च भी उठा रहा हूँ ,(जो की अदालत द्वारा सुनाई गयी रकम से कहीं ज्यादा बैठती है ) में ये जानना चाहता हूँ की तलाक के समय मुझ पर कोई प्रॉपर्टी आदि नहीं थी न ही कोई खास रुपया थे किस्मत से लेकिन अगर में तलक के बाद की कमाई से आज कोई प्रॉपर्टी आदि खरीदता हूँ तो क्या मेरी पूर्व पत्नी अब भी उस्म्मे हिस्सा मांग सकती है ,या वो ये अधिकार रखती है ...
Asked on 6/03/14, 10:04 am